Motihari: पताही. प्रखंड के बेतवना पंचायत में मुखिया एवं पताही पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर सात में वार्ड सदस्य के पद पर बुधवार को शांतिपूर्वक मतदान हुआ, जहां 45 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया . बेतवना पंचायत में मुखिया के पद को 13 मतदान केंद्र एवं पताही पूर्वी पंचायत के वार्ड सदस्य के पद को एक मतदान केंद्र बनाया गया था. सभी मतदान केंद्र पर सुबह से महिला पुरूष मतदाता लाइन में लग मतदान करते रहे . सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किया गया था . पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार एवं एएसपी मोहिबुल्ला अंसारी ने बेतवना पंचायत के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सम्राट जीत ने बताया कि पताही में पंचायत उप चुनाव में 45 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया . मतदान के बाद ईबीएम मशीन को ब्रज गृह में जमा किया जा रहा है. मौके पर सीओ नाजनी अकरम, थानाध्यक्ष विनीत कुमार, बीपीआरओ रवि कुमार भारती आदि पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है