Motihari: मोतिहारी. केन्द्रीय चयन पर्षद के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर चयन को लेकर बुधवार को 17 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित हुई. 12 से दो बजे तक आयोजित इस परीक्षा में 6508 में 4856 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 1652 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान पदाधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का मुआयना किया ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके.वहीं परीक्षा को लेकर जांच के बाद हीं परीक्षार्थी की इंट्री हुई.परीक्षा के समाप्ती पर परीक्षार्थी प्रश्न पत्र के बारे बाते करते निकल रहे थे.परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा तो अच्छी गई है अब रिजल्ट का इंतजार है.डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 612 में 472,एसएनएस कॉलेज में 489 में 349,एलएनडी कॉलेज में 489 में 358,जिला स्कूल में 477 में 361, गोपाल साह विद्यालय में 471 में 367,एसपीजी स्कूल जीवधारा में 428 में 324,एसएस कॉलेज में 428 में 319,मुजिब बालिका प्लसटू विद्यालय में 367 में 265,डीपीएस जुबली में 306 में 217,पोलटेक्निक कॉलेज में 367 में 270,पीयूपी कॉलेज में 367 में 278,मंगलसेमिनरी में 306 में 226,एएन कॉलेज में 306 में 226,डा.एसकेएस महिला कॉलेज में 367 में 279,बीडी वर्ल्ड स्कूल में 245 में 185,सीएमजे इंस्टिच्यूट ऑफ एजुकेशन में 245 में 179 तथा प्रभावती गुप्ता कन्या उवि में 238 में 179 परीक्षार्थी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है