मोतिहारी . छतौनी थाना अंतर्गत छोटाबरियारपुर हवाई अड्डा के पास बदमाशों ने एक घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. मेन गले से लेकर सभी कमरे का ताला तोड़ चोरों ने नकद व आभूषण सहित करीब पांच लाख की सम्पत्ति गायब कर दी. घटना को लेकर गृहस्वामी बच्चा दूबे उर्फ विनोद दूबे ने प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके बेटे की शादी थी. सपरिवार अपने पैतृक गांव संग्रामपुर के ठिकहां भवानीपुर गये थे. इस दौरान चोरों ने मौका पाकर मेन गेट से लेकर सभी कमरे व आलमीरा तथा शूटकेस का ताला तोड़ सोने व चांदी का आभूषण, दस हजार कैश, बच्चों के गुल्लक से सात हजार कैश के अलावा किमती कपड़ों की चोरी कर ली. पड़ोसियों ने घर का ताला टुआ हुआ देख मोबाइल से घटना की जानकारी दी. गांव से हवाई अड्डा घर पहुंचा तो देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा था. पेटी, शूटकेस, आलमीरा से लेकर ट्रंक का ताला टुटा था. उसमे रखा सभी सामान गायब था. छतौनी इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की छानबीन के लिए भेजा गया था. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. बहत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है