23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : रेल यात्री सुविधाओं के विकास पर 616 करोड़ हुआ खर्च: सांसद

सांसद राधा मोहन सिंह ने शनिवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह व विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

Motihari : मोतिहारी. पूर्वी चंपारण में रेलवे के हो रहे विकास कार्यों को लेकर पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने शनिवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह व विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद श्री सिंह ने कहा कि रेलवे प्रशासन अपने यात्रियों को बेहतर से बेहतर यात्री सुविधा देने को ले कटिबद्ध है. पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों पर विगत वर्षों में लगभग 616 करोड़ की लागत से यात्री सुविधा से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न किये गये हैं. वही कई कार्य प्रगति पर है जिनपर लगभग 299 करोड़ की लागत आने की संभावना है. लगभग 2067 करोड़ की लागत से सगौली-हाजीपुर नई रेल लाइन निर्माण का कार्य प्रगति पर है. कहा कि 150 किलोमीटर ट्रैक इस रेलखंड में 65 किलोमीटर ट्रैक पूर्वी चंपारण लोस क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जिसके निर्माण पर लगभग 895 करोड़ की लागत आने की संभावना है. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि सांसद महोदय द्वारा हमें समय समय पर सुझाव प्राप्त होते रहते हैं जो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं तथा हम उन्हें पूरा करने की दिशा में प्रयत्नशील रहते हैं. उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों में, सांसद महोदय द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में मेहसी स्टेशन पर 07, पिपरा स्टेशन पर 08 व चकिया स्टेशन पर तीन लंबी दूरी के मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव प्रदान किया गया. वही 3 नई गाड़ियों का परिचालन किया गया. कहा कि वर्तमान में दिनांक 20 जून को पीएम के द्वारा गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया है, जिसका ठहराव बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर दिया गया है. इधर समीक्षा बैठक के बाद जीएम ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के बाद पत्रकारों को संबोधित करते रेलवे की योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की. मौके पर गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, सुनील मणि तिवारी, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे. पूर्वी चंपारण में रेलवे के हो रहे विकास कार्यों को लेकर पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने शनिवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह व विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद श्री सिंह ने कहा कि रेलवे प्रशासन अपने यात्रियों को बेहतर से बेहतर यात्री सुविधा देने को ले कटिबद्ध है. पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों पर विगत वर्षों में लगभग 616 करोड़ की लागत से यात्री सुविधा से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न किये गये हैं. वही कई कार्य प्रगति पर है जिनपर लगभग 299 करोड़ की लागत आने की संभावना है. लगभग 2067 करोड़ की लागत से सगौली-हाजीपुर नई रेल लाइन निर्माण का कार्य प्रगति पर है. कहा कि 150 किलोमीटर ट्रैक इस रेलखंड में 65 किलोमीटर ट्रैक पूर्वी चंपारण लोस क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जिसके निर्माण पर लगभग 895 करोड़ की लागत आने की संभावना है. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि सांसद महोदय द्वारा हमें समय समय पर सुझाव प्राप्त होते रहते हैं जो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं तथा हम उन्हें पूरा करने की दिशा में प्रयत्नशील रहते हैं. उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों में, सांसद महोदय द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में मेहसी स्टेशन पर 07, पिपरा स्टेशन पर 08 व चकिया स्टेशन पर तीन लंबी दूरी के मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव प्रदान किया गया. वही 3 नई गाड़ियों का परिचालन किया गया. कहा कि वर्तमान में दिनांक 20 जून को पीएम के द्वारा गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया है, जिसका ठहराव बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर दिया गया है. इधर समीक्षा बैठक के बाद जीएम ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के बाद पत्रकारों को संबोधित करते रेलवे की योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की. मौके पर गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, सुनील मणि तिवारी, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel