Motihari: चकिया. स्थानीय स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर परिसर में श्री महावीर बाबा गणिनाथ सेवा संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को विशाल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 70 जोड़ों ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाल अपना जीवनसाथी चुना. जबकि एक मुस्लिम जोड़े का वहां मौजूद मौलाना ने निकाह करवाया. विवाह के दौरान समिति के द्वारा सभी वर-वधू को उपहार में गृहस्थी का सामान भेंट किया गया. सम्मेलन को लेकर शुक्रवार सुबह से ही चयनित वर-वधू के लोग पहुंचने लगे. समारोह में 70 मंडपों में अलग-अलग पंडितों ने हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह की सारी रस्में संपन्न कराई.वधू पक्ष के परिजनों ने भींगी पलकों के साथ अपनी लाडली को विदा किया.
बाजार समिति से बाजे-गाजे के साथ निकली बरात
दोपहर नगर परिषद के बाजार समिति से बाजे-गाजे के साथ घोड़ियों पर सभी दूल्हों की बारात निकाली गई, जिसका शहर में लोगों ने विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. बारात शहर के सभी मार्गों से होते हुए समारोह स्थल पर पहुंची. इस दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए संस्थान के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, डीडीसी शंभू शरण पांडे, आयोजन समिति प्रमुख सभापति पवन सर्राफ ने संयुक्त रूप से किया.जिसके बाद सभी जोड़ों को मंच पर बुलाकर वरमाला की रस्म अदा की गई. समारोह में पहुंचे ढाका विधायक पवन जायसवाल ने सभी जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को साहसिक कदम बताया.उन्होने कहा कि समाज को खर्चिली शादियों से बचकर सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन देना चाहिए. मौके पर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता,ओमप्रकाश चौधरी, शत्रुघ्न प्रसाद, सुनिल सिंह, हरजीत सिंह राजू, हरिशंकर जयसवाल, चन्दन सिंह, कौशर अली, अशोक यादव,मनोज बजाज, आजाद आलम, श्रवण मोदी,दीपक बंका सभी वार्ड पार्षद व आयोजन समिति के सदस्य सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है