Motihari: मोतिहारी. जिला मत्स्य कार्याल प्रांगण में मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन किट (ग्रामीण एंव शहरी) का वितरण 84 मत्स्य विक्रेताओं के बीच किया गया. मत्स्य विपणन योजना का मुख्य उदेश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के मत्स्य विक्रेताओं, जो सड़क के किनारे, चौक चौराहों, बाजार, हाट आदि जगह पर मत्स्य विपणन का कार्य करते है, उन्हे लाभान्वित करना है. इसके लिए हाईजेनिक किट की सहायता से उपभोक्ता तक स्वच्छता के साथ मछली की उपलब्धता कराई जा सके एवं रोजगार के नये अवसर के साथ-साथ मत्स्य व्यवसायियों को वार्षिक आमदनी में वृद्धि हो सके. मत्स्य विपणन किट का वितरण जिला मत्स्य पदाधिकारी डा. नूतन जिला द्वारा मत्स्य कार्यालय परिसर में किया गया. मौके पर विरू सहनी, रविन्द्व सहनी, प्रो. शिवशंकर निषाद, अरूण सहनी की उपस्थिति में वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन में सभी मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, मत्स्य विकास पदाधिकारी एवं सभी कार्यलय कर्मी का सराहनीय सहयोग रहा एवं समारोह का सफल क्रियान्वयन किया गया.
मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन किट (ग्रामीण एवं शहरी) की विशिष्टता
ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत छतरी, कटर, स्क्रबर, तराजु, बटखरा, तारपोलिन सीट, प्लास्टिक बाल्टी, मग फेका जाल, प्लास्टिक क्रेट, एप्रांन, मणीबैग, ग्लबस, डस्टबीन आदि का वितरण विभिन्न प्रखण्ड के विक्रेताओं के बीच वितरण किया गया. ग्रामीण मत्स्य विपणन किट का इकाई लागत 1900 एवं शहरी का 25000 रुपया है, जिसमें 70 प्रतिशत अनुदान प्रावधनित है 30 प्रतिशत राशि लाभुक के द्वारा व्यय किया जायेगा ।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है