Motihari : बंजरिया. थाना क्षेत्र के मोखलिसपुर गांव के समीप स्थित सिकरहना नदी में डूबने से एक बच्चा का घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना सोमवार दोपहर की है. मृत बच्चा का पहचान थाना क्षेत्र के बेलाडीह गांव निवासी विकास कुमार का 7 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुआ है. बंजरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को नदी से बरामद कर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त बच्चा अपने ननिहाल मोखलिसपुर गांव निवासी झापस महतो के यहां मामा के शादी में आया था. बीते 22 अप्रैल को शादी समारोह संपन्न होने के बाद अपने मां का साथ ननिहाल में ही था. इसी दौरान सोमवार दोपहर में वह सिकरहना नदी किनारे शौच करने गया था, जहां नदी में डूबने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है