Motihari: मोतिहारी . सेंट्रल जेल मोतिहारी के सजायवार कैदी राजेंद्र भगत (74) की सदर अस्पताल में मौत हो गयी. वह लकवा रोग से ग्रसित था. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी. मृतक मधुबन थाने के भगवानपुर गांव का रहने वाला था. कैदी की मौत की सूचना पर नगर पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था, जिसमें डा शत्रुधन कुमार, डा सीबी चंदन व डाॅ आलोक कुमार शामिल थे. डॉक्टरों की टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी व वीडियो कैमरे की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जेल प्रशासन के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा. इधर जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि राजेंद्र भगत हत्या के जुर्म में जेल में बंद था. 24 मार्च को उसे सेंट्रल जेल लाया गया. उसी दिन चिकित्सकों ने उसकी हालत प्राणरक्षार्थ सदर अस्पताल भेजा. तब से वह सदर अस्पताल में इलाजरत था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है