21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बॉर्डर पर मुर्गी फॉर्म की आड़ में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, चार गिरफ्तार

पलनवा थाने के सिरिसिया में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.

Motihari: रक्सौल (पूचं) . पलनवा थाने के सिरिसिया में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मुर्गी फॉर्म की आड़ में सुदूर ग्रामीण इलाके में संचालित इस गन फैक्ट्री का ट्रेस मिलने के बाद पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात के दिशा-निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. रक्सौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 12 घंटे तक चली छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री के संचालक, मास्टर माइंड व गन फैक्ट्री को चलाने वाले टेक्नीशियन को भी गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले औजार, अर्द्ध निर्मित कई हथियार, कारतूस व हथियार भी बरामद किये गये हैं. पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान देसी कारबाइन, तीन पिस्टल, 9 एमएम की पिस्टल के 43 कारतूस, 305 बोर के 31 कारतूस, 762 बोर की नौ गोली, 315 बोर के दो खोखे एक देसी सिक्सर पिस्टल, अर्द्धनिर्मित पिस्टल की छह बॉडी, अर्द्धनिर्मित 10 स्लाइडिंग, 20 अर्द्धनिर्मित मैगजीन, नौ स्लाइडिंग, छह स्प्रिंग, 105 नेम पैचिंग, विभिन्न प्रकार की छह मोहर, तीन अर्द्धनिर्मित हथियार, एक ड्रील मशीन, बेल्डिंग मशीन, तलवार, दो ड्रील मशीन, एक लेग पुली, शामघाट, सात अर्द्धनिर्मित फार्मा बरामद किया गया है. कार्रवाई में सिरिसिया निवासी राजेश्वर सिंह के पुत्र पंकज सिंह व पंकज सिंह के पिता राजेश्वर सिंह दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पंकज सिंह मुर्गी का फॉर्म चलाता था. इसी मुर्गी फॉर्म में अवैध हथियार की फैक्ट्री चल रही थी. पंकज सिंह की निशानदेही पर छपरा जिले के विशुनपुरा गांव में छापेमारी कर गन फैक्ट्री चलाने के मास्टरमाइंड स्व वैद्यनाथ शर्मा के पुत्र अमिताभ शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. मुंगेर जिले के कासिमनगर थाने के हजरतगंज खामाडीह निवासी मो. नैयर आलम को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि मो. नैयर टेक्नीशियन का काम करता था. गन फैक्ट्री में समय-समय पर मैनपॉवर की सप्लाई करता था. इस पूरे मामले में एक कांड पलनवा थाने में दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में डीएसपी रक्सौल धीरेंद्र कुमार के अलावे, पलनवा थानाध्यक्ष सीता केवट, भेलाही थानाध्यक्ष मो. शाहरुख, रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, छपरा के परसा बाजार के थानाध्यक्ष सुनिल कुमार के अलावे मुंगेर और मोतिहारी जिले की विशेष शाखा की टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel