Motihari : सिकरहना. ढाका घोडासहन पथ में करसहिया चौक के समीप मंगलवार की रात तेज रफ्तार बस की ठोकर से एक बाइक सवार की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठे दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक धर्मेन्द्र कुमार ढाका थाना क्षेत्र के सेमरा का रहने वाला था वही घायल सेमरा निवासी उपेन्द्र साह को इलाज के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया हैं. इधर घटना की जानकारी मिलने पर मुआवजे एवं कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को रोड पर रख कर हंगामा मचाया.सूचना पर बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी, सीओ अर्चिता भारती, एसएचओ नीरज कुमार मौके पर पहुंचे तथा समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी रवाना किया. मामले में मृतक की पत्नी प्रमिला देवी ने बस चालक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया हैं. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने ठोकर मारने वाले बस को जप्त कर मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है