Motihari: मोतिहारी. हरसिद्धि थाने के सिसवा नुनियावा गांव के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक अभिषेक कुमार (21) माधो महतो का पुत्र था. बताया जाता है कि अभिषेक अपने एक रिश्तेदार को बाइक पर बैठा भेड़ियारी पहुंचाने गया था. वापस लौटते समय चिरान मिल के पास तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. सूचना पर परिजन आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बावजूद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आये. यहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नगर पुलिस ने सूचना पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. अभिषेक दो भाईयों में छोटा था. घटना के बाद उसकी मां शांति देवी का रो- रो का बूरा हाल था. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. कार्रवाई के लिए आवेदन को हरसिद्धि थाना भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है