Motihari news :पताही. प्रखंड के 15 पंचायतों में पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रतीक्षा सूची में छुटे योग्य लाभुकों के नाम जोड़ने को चल रहे सर्वे का जांच होगा. प्रखंड में चल रहे सर्वे कार्य में गड़बड़ी की शिकायत पर डीडीसी शंभु शरण पाण्डेय के आदेश के आलोक में बीडीओ सम्राट जीत ने सभी 15 पंचायतों में हो रहे आवास सर्वे का जांच को ले पदाधिकारियों को नियुक्त किया है. पंचायती राज पदाधिकारी रवि कुमार भारती पताही पश्चिमी, बोकानेकला एवं परसौनी कपूर पंचायत, सांख्यकी पदाधिकारी श्री कुमार बखरी, बेतवना एवं बेलाहीराम पंचायत, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गौरव कुमार देवापुर, बड़ाशंकर, बलुआ जुल्फेकारावाद पंचायत, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा आलोक नाथ झा गोनाही , जिहुली एवं सरैयागोपाल . प्रखंड आवास सुपरवाइजर चंचल जयसवाल पताही पूर्वी , नोनफरवा एवं पदुमकेर पंचायत में हो रहे आवास सर्वे का जांच करेंगे . बीडीओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सभी जांच पदाधिकारी अपने-अपने पंचायतों का स्थलीय एवं अभिलेखों का जांच कर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देंगे, ताकी जांच रिपोर्ट को जिला ग्रामीण अभिकरण कार्यालय को भेजा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है