Motihari: चकिया. मेहसी थाना क्षेत्र के बखरी नाजिर पंचायत स्थित चकरोजा शमसुद्दीन गांव मे घर के पीछे जलावन लाने गई महिला 1100 वोल्ट के टूटे हुए तार की चपेट मे आ गयी, जिससे बुरी तरह से झुलसी महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना गुरुवार अहले सुबह करीब पांच बजे कि बताई जाती है. स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना बिजली विभाग व थाना को दी, जिसके बाद विद्युत आपूर्ति बंद करवाई गई. मृतका चकरोजा शमसुद्दीन गांव निवासी संतोष साह की पत्नी मंजू देवी (40) है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. मृतक महिला का पति दूसरे राज्य में मजदूरी का काम करता है. परिजनों द्वारा इसकी सूचना उसके पति एवं मायके को दे दी गई है. विद्युत विभाग के एसडीओ ने घटना को दुखद बताते हुए नियमानुकूल कार्रवाई की बात कही है. मेहसी थानाध्यक्ष शानू गौरव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई कि जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है