Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में बाइक दुर्घटना को लेकर उत्पन्न विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना रविवार देर संध्या की है. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी शेख मैनुल हक के 29 वर्षीय पुत्र मो. इरफान के रूप में हुआ है. सूचना पर बंजरिया पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.मिली जानकारी के अनुसार मो. इरफान के परिवार का सदस्य राजिक आलम के बाइक से रविवार देर संध्या में ग्रामीण युवक तुजार को ठोकर लग गया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. उक्त विवाद बड़ा रूप ले लिया और इसी दौरान मो. इरफान को सिर पर गंभीर चोट लग गयी . परिजनों ने आनन – फानन में उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर मृत युवक की मां नूरजहां खातून ने बंजरिया थाना में ग्रामीण 8 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है