केसरिया.स्थानीय एस एच 74 मार्ग में गुरुवार दोपहर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के समीप अनियंत्रित ऑटो रिक्शा की ठोकर से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई है. वहीं चालक सहित ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलाें का इलाज चल रहा है. मृतक केसरिया आदर्श नगर का अजय कुमार (38) हैं. जानकारी के अनुसार ऑटो रिक्शा बिजधरी से सवारी लेकर केसरिया जा रहा था. वहीं अजय साइकिल से केसरिया की तरफ से आ रहा था. इसी बीच घटनास्थल के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर अजय को ठोकर मार दी, जिससे घायल हो गया. वहीं ऑटो चालक डीलिया चट्टी निवासी सुल्तान सहित ऑटो में सवार अन्य लोग भी घायल हो गए. सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम व राहगीरों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां अजय की प्राथमिक उपचार कर चिंतनीय हालत में मोतिहारी रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मृतक को दो पुत्री व एक अबोध पुत्र है. इधर, पुलिस ने आरोपी चालक को प्राथमिक उपचार के बाद हिरासत में ले लिया है. साथ हीं क्षतिग्रस्त ऑटो को थाने लायी है. मामले में मृतक के चाचा हरेंद्र प्रसाद ने थाना में आवेदन देकर घटना की सूचना दी है. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया को शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दि गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है