22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: ऑर्केस्ट्रा के दौरान रिवाल्वर लहराने से मना करने पर युवक को मारी गोली, मौत

चिरैया. थाना क्षेत्र के गंगापीपर गांव में एक तिलक समारोह के दौरान हो रहे ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में रिवॉल्वर लेकर डांस करने से मना करने से आक्रोशित कतिपय असामाजिक तत्वों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है.

Motihari: चिरैया. थाना क्षेत्र के गंगापीपर गांव में एक तिलक समारोह के दौरान हो रहे ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में रिवॉल्वर लेकर डांस करने से मना करने से आक्रोशित कतिपय असामाजिक तत्वों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना सोमवार की देर रात घटी है. मृतक की पहचान शिकारगंज थाना क्षेत्र के अम्बरिया गांव निवासी सुभाष चन्द्र पांडेय के पुत्र आकाश कुमार पांडेय (26) के रूप में हुई है. हत्यारों ने उसके छोटे भाई अंकित कुमार के सामने गंगापीपर मठ के समीप गोली मारकर हत्या कर दी. मामले को लेकर मृतक के प्रत्यक्षदर्शी अनुज अंकित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन दिया है, जिसमें गांव के ही उत्सव सिंह और टीपू सिंह को आरोपित किया गया है. दिए गए आवेदन में कहा गया है कि घटना के समय मृतक गंगापीपर गांव निवासी अंशु सिंह के भतीजा के तिलक समारोह में शामिल होने गया था, जहां उत्सव सिंह ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में रिवॉल्वर लेकर डांस करने का प्रयास कर रहा था. जिसे आकाश् ने रोकने का प्रयास किया, जिसके कारण वह आक्रोशित हो गया और हाथापाई करने लगा. उसके बाद वह प्रोग्राम छोड़कर घर जाने लगा. उसने रास्ते से अपने भाई अंकित को फोन कर बुला लिया, लेकिन आरोपियों ने पीछा कर मठ के समीप उसे गोली मार दिया. घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं उत्सव सिंह के चचेरे भाई को हिरासत में ले लिया है, जिससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है. जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जायेगा. मृतक के माता -पिता,मामा -मामी और मौसा -मौसी तीर्थ यात्रा पर गए है, जिसे सूचना दे दी गई है. अब उन लोगों के आने का इंतजार किया जा रहा है. घटना के बाद से पुलिस गांव में कैंप कर रही है. घटना से गांंव में मातम छा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel