27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: शराब पीने से मना करने पर युवक को मारी गोली, घायल

कटकुईया गांव में शराब पीने से मना करने से नाराज असामाजिक तत्वों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है.

Motihari: चिरैया. थाना क्षेत्र के कटकुईया गांव में शराब पीने से मना करने से नाराज असामाजिक तत्वों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. गोली युवक के जांघ में लगी है. घटना सोमवार की देर रात घटी है. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल युवक को मोतिहारी के किसी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल युवक की पहचान ग्रामवासी यादोलाल राय के पुत्र धीरज कुमार (21) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही चिरैया पुलिस गांव में पहुंच कर मामले की जांच के साथ गोली मारने वाले गौतम कुमार के सेमरा स्थित घर पर छापेमारी भी की गयी, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया. मिली जानकारी के अनुसार कटकुईया गांव में जेसीबी से मिट्टी भरने का कार्य चल रहा था, जिसकी निगरानी कर रहे आधा दर्जन लोग एक चबूतरा पर बैठ कर शराब पी रहे थे. इसी क्रम में धीरज कुमार को भी शराब पीने के लिए कहा गया, लेकिन वह इंकार कर गया. जिससे गुस्साए व्यक्ति ने उस पर गोली चला दी. थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि संवाद प्रेषण तक घायल युवक को परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. शराब पीने वाले लोगों पर क्या पुलिस कार्रवाई करेगी .यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel