22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: गला दबाकर युवक की हत्या, तीन संदिग्ध हिरासत में

छतौनी थाने के बड़ाबरियारपुर वार्ड 44 में एक युवक की गला दबा हत्या कर दी गयी. मृतक संटु कुमार (18) मनोज पासवान का पुत्र था

मोतिहारी. छतौनी थाने के बड़ाबरियारपुर वार्ड 44 में एक युवक की गला दबा हत्या कर दी गयी. मृतक संटु कुमार (18) मनोज पासवान का पुत्र था. उसका शव घर के बाहर फेंका मिला. घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. सूचना पर पुलिस ने पहुंच छानबीन की,उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संटु के गर्दन पर काला निशाना था. बताया जाता है कि संटु दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. एक रोज पहले शुक्रवार को वह दिल्ली से घर आया था. सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार ने बताया कि हत्या का आरोप नीतेश पासवान पर लगा है. नीतेश भी बड़ाबरियारपुर का रहने वाला है. शनिवार रात संटु व नीतेश के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. नीतेश उसके दरवाजे पर नशे की हालत में पहुंच गाली गलौज की थी. संटु ने उसे गाली देने से मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने की भी बात बतायी जा रही है. बताया यह भी जाता है कि नीतेश ने शराब की नशे में संटु का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसका शव पड़ोसी गुलेन पासवान के दरवाजे पर पड़ा था. डीएसपी ने बताया कि तीन लोग को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ चल रही है. नीतेश की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. नीतेश के पिता मनोज पासवान छत्तीसगढ़ में काम करते है, जबकि संटु दिल्ली में मजदूरी करता था. घर पर उसकी मां पूनम देवी अकेले रहती थी. पूनम ने पुलिस को बताया कि नीतेश हमेशा उसके घर आता था. किसी बात को लेकर उससे झगड़ा हो गया, जिसके कारण बातचीत भी बंद हो गयी. मना करने के बाद भी वह घर पर आना-जाना नहीं बंद किया. शनिवार को शराब के नशे में नीतेश घर पर आया.इस पर संटु ने उससे बार-बार घर आने का कारण पूछा. इसपर उसने गाली देना शुरू कर दिया.बात इतनी बढ़ गयी कि नीतेश ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

मां-बाप का इकलौता पुत्र था संटु, घर में मचा कोहराम

मां-बाप का संटु इकलौता पुत्र था. उसकी मौत के बाद पूनम का रो-रो का बुरा हाल था. अपनी करनी पर भी उसे पछतावा हो रहा था. पति व पुत्र की गैरहाजरी में पूनम और नीतेश एक दूसरे के बहुत करीब आ गये थे. संटु शुक्रवार को दिल्ली से घर आया था. इस बीच शराब की नशे में नीतेश भी पूनम से मिलने उसके घर पहुंच गया, जहां संटु से उसकी बहस हो गयी. नीतेश ने उसका गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हाे गया. ग्रामीण उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel