Motihari: चिरैया. ढाका -मोतिहारी मुख्य मार्ग में मीरपुर मनरेगा पार्क के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के श्रीपुर एकडरी गांव निवासी सुबोध पाण्डेय (28 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के समय वह मोतिहारी की ओर आ रहा था.जबकि ट्रक मोतिहारी से ढाका के तरफ जा रही थी. इसी बीच मनरेगा पार्क के पास वह ट्रक की चपेट में आ गया. घटना की खबर मिलते ही डायल 112 की टीम ने उसे उठा कर ढाका रेफरल अस्पताल में ले गई. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके चिरैया पुलिस वहां पहुंच कर शव को अपने अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना में शामिल ट्रक भागने में सफल रहा है. जिसकी पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.इधर, पुअनि केशव कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन पत्र नहीं दिया गया है. आवेदन पत्र मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है