Motihari : पीपराकोठी . फर्जी कागजात लेकर एसएसबी की नौकरी लेने आए एक युवक को पीपराकोठी कैंप में एसएसबी के अधिकारियों ने पकड़ा। वहीं गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा. मामले में एसएसबी जीडी के इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. बताया कि 21 मार्च को एक व्यक्ति जिसका नाम विजय सिंह है, संबंधित दस्तावेजों के साथ 71 बीएन एसएसबी मोतिहारी कैंप में कांस्टेबल (जीडी) के पद पर शामिल होने के लिए पीपराकोठी में रिपोर्ट किया. सभी दस्तावेजों की जांच करने पर पाया गया कि उम्मीदवार ने खुद को विजय सिंह पुत्र रामवीर सिंह ग्राम हनुमान कॉलोनी जिला ग्वालियर का पाया गया. अन्य कागजात और निवास प्रमाण पत्र पर पता अलग-अलग पाए गए. इसके अलावा, व्यक्ति ने कबूल किया है कि उसका मूल नाम अंकित शर्मा पुत्र बृजेश कुमार गांव, पीओ और पीएस भीकनपुर जिला आगरा है. सभी कागजात जांच के बाद फर्जी पाया गया. अंकित शर्मा ने खुलासा किया है कि सभी दस्तावेज और भर्ती प्रक्रिया एक एजेंट राहुल विजय सिंह की मदद से 8 लाख रुपये की राशि के बदले में प्राप्त की गई है. थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है