Motihari: चिरैया. प्रखंड के मीरपुर पंचायत के मालिया टोला गांव निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र अभिषेक अर्जुन प्रसाद ने चार्टेड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा पास कर प्रखंड का नाम रौशन किया है. अभिषेक की सफलता पर पिता अर्जुन प्रसाद व मां शांति देवी अपने बेटे की इस सफलता काफी खुश है. अभिषेक की प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा मुबंई में हुई है, उसके पिता एक टैक्सी ड्राइवर है. अभिषेक ने वर्ष 2019 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा गुजरात बोर्ड से 85.46 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वही 2023 में बीकॉम की परीक्षा 79.66 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी से सफल हुए. अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है