Motihari: मधुबन. गड़हिया बाजार थाना के सिरिस्ता से दो दिन पहले फरार बाइक चोर को चौकीदार के मदद से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मधुबन पुरानी बाजार निवासी जगन्नाथ दास का पुत्र राहुल कुमार है. थाने से भागने के बाद राहुल मधुबन स्थित के बगीचे में छुपकर रह रहा था. जिसे चौकीदार किशोरी साह की मदद से गड़हिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार राहुल के निशानदेही पर भदोही पुल के पास से मेहसी थाना क्षेत्र के भीमलपुर निवासी सोनू पासवान की चोरी की गयी होंडा एसपी 125 सीसी की बाइक बरामद कर लिया गया है. गड़हिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के नामों का खुलासा किया है. जिसके निशानदेही पर गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. यहां बता दें कि दो दिन पहले थाने के सिरिस्ता से भागा था राहुल, मामले में एसपी ने चौकीदार को किया निलंबित कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है