Motihari : मोतिहारी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई,महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा भारत की पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई के समर्थन में बुधवार को स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केन्द्रीय विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर एवं दीनदयाल परिसर में भारतीय सैन्य कार्रवाई के समर्थन में नारेबाजी की गयी एवं स्वागत जुलूस निकाला गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार एवं अर्पित श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वागत जुलूस का आयोजन किया गया. भारत की सैन्य कार्रवाई के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए मुकेश कुमार ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गयी कार्रवाई से हम सब आह्लादित हैं.पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों के प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि है. छात्र नेता अर्पित कुमार ने कहा कि सैन्य कार्रवाई कर सरकार ने आतंकवाद को मुँह तोड़ जवाब दिया है.पीओके जब तक भारत का हिस्सा नहीं बन जाता तब तक यह कार्रवाई चलती रहनी चाहिए. स्वाध्याय मंडल के सह संयोजक तुषार वर्मा ने कहा कि सैन्य करवाई करना भारतीय सेना का सराहनीय कदम है . मौके पर हनीश, सोनू, आयुष, उत्तम,कुंदन, प्रिया, पूजा, स्तुति, अभिनव, निकेतआदि उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है