Motihari:मोतिहारी. डाक विभाग द्वारा अब वार्डों में कैंप लगाकर खाता खोला जायेगा. इसके लिए शुक्रवार को नगर आयुक्त के कक्ष में नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव एवं डाक अधीक्षक आशुतोष आदित्य के साथ बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि डाक विभाग द्वारा वार्डों में कैंप लगाकर सुकन्या समृद्धि खाता खोला जायेगा. इसको लेकर नगर आयुक्त ने सभी वार्डों के वार्ड पार्षदों द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया. इसके अलावा पीपीएफ एकाउंट और जनसुरक्षा संबंधी डाक विभाग के अन्य योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने पर भी चर्चा हुई. नगर आयुक्त ने कहा कि डाक विभाग द्वारा चलाये गये सभी योजनाएं आमलोगों के हित में है. इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा. मौके पर डाक निरीक्षक जनशिकायत कमलेश कल्याण व प्रशिक्षक प्रधान डाकघर अमित कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है