मोतिहारी . शहर के हेनरी बाजार में आनंद कुमार व उसकी पत्नी प्रीति देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. दोनों को बचाने गयी उनकी मां व भाई के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर प्रीति ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि पति के साथ वह बहन के घर गयी थी. इस बीच उसके किरायेदार आकाश कुमार ने फोन कर बताया कि कुछ लोग हरवे हथियार से लैस होकर दुकान में घुस मारपीट व लूटपाट कर रहे है. पति के साथ दुकान पर पहुंची तो सभी ने जानलेवा हमला कर दिया. आनंद भागे-दौड़े थाना पर गये. इस बीच हमलावरों ने दुकान में घुस लूटपाट की. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस पहुंची तो सभी फरार हो गये. धमकी दिये कि घर छोड़ कर चली जाओ, वरना सपरिवार को जान से मार देंगे. उसने प्रभा देवी, अर्चना देवी, कंचन देवी, राकेश कुमार, सीमा देवी, अमित कुमार, स्विटी देवी, अजीत कुमार मुन्नी देवी, विवेक कुमार, स्मीता देवी, कृष्णा प्रसाद सहित 12 नामजद व आठ-दस अज्ञात को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है