रक्सौल. हरैया थाना कांड संख्या 14/24 की प्राथमिक अभियुक्त ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के दबाब में प्राथमिक अभियुक्त के द्वारा कोर्ट में सरेंडर किया है. आरोपी महिला मादक पदार्थ के कारोबारी पर जिला पुलिस के द्वारा 15 हजार रूपये का इनाम भी रखा गया था. इसकी जानकारी देते हुए हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि कांड संख्या 14/24 के आरोपी पथली खातून उर्फ अनवरी खातून पिता नईम मियां ने कोर्ट में सरेंडर किया है. आवश्यकता के अनुसार पुलिस उसे रिमांड पर लेकर आवश्यक पूछताछ करेगी. यहां बता दे कि पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण के दिशा-निर्देश पर मादक पदार्थ का काम करने वाले कारोबारियों और इससे जूड़े लोगों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है