Motihari: अरेराज .मॉनसून की बारिश के साथ गंडक नदी के जलस्तर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. इसको देखते हुए एफसीडी बाढ़ के पूर्व तटबंध की सुरक्षा को लेकर मरम्मत व आपदा के समय के लिए बैग पैकिंग का कार्य पूर्ण करे. तटबंध मरमती कार्य व आपदा के लिए तैयारी में लापरवाही करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ अरुण कुमार ने बाढ़ पूर्व तैयारी का जल संसाधन विभाग, सीओ, सीडीपीओ, पीएचईडी, स्वास्थ्य विभाग व प्रभावित होने वाले पंचायत के मुखिया के साथ समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया. एसडीओ द्वारा समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जो बताया गया उसका स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पूर्व के निर्देश के बाद भी तटबंध से अतिक्रमण अबतक नहीं हटाया गया था. एसडीओ ने एफ सी डी विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तटबंध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध एफआईआर करने व ससमय तटबंध सुरक्षा का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. वही अरेराज व पहाड़पुर सीडीपीओ को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गर्भवती व प्रसूति महिलाओं की सूची दो दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि बाढ़ के समय सबसे पहले रेस्क्यू किया जा सके. स्वास्थ्य विभाग व अंचल कार्यालय सभी कर्मियों की छूटी को रद्द करते हुए अलर्ट मोड़ में रहने का निर्देश दिया गया. वहीं आश्रय स्थल चिन्हित कर शुद्ध पेयजल, विद्युत सहित अन्य सुविधा उपलब्ध रखेंगे. बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारी, सीओ, सीडीपीओ, पीएचईडी, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के मुखिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है