23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

साइबर अपराध से जुड़े एक किराना व्यवसायी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति सुरेन्द्र प्रसाद है, जो अम्बिका नगर में रह कर किराना का व्यवसाय करता था.

Motihari:मोतिहारी.साइबर अपराध से जुड़े एक किराना व्यवसायी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति सुरेन्द्र प्रसाद है, जो अम्बिका नगर में रह कर किराना का व्यवसाय करता था. वह मूल रूप से बेतिया के मझौलिया का रहने वाला बताया जाता है. साइबर पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं बांस नम्टीबर की स्कूटी भी बरामद किया है. बताया जाता है कि उसके खाता में एक सप्ताह के अंदर स्टेट बैंक चांदमारी शाखा में 19 लाख रुपया आया और उसे निकाल लिया गया. बाद में बैंक ने 180000 रुपये होल्ड कर दिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने पत्रकारों को बताया कि विभिन्न प्रदेशों से इसके मोबाइल नंबर एवं खाता की शिकायत साइबर पुलिस पोर्टल पर साइबर क्राइम का था, जिसके बाद पुलिस ने जांचोपरांत कार्रवाई शुरू करते हुए उक्त किराना व्यवसायी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद इसकी संलिप्तता उजागर हुयी. बताया कि सुरेन्द्र पंकज इंटरप्राइजेज के नाम से व्यवसाय करता था, जिसके मोबाइल नंबर के अंत में 8055 था. छापामारी के बाद सुरेन्द्र प्रसाद ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया. इसके साथ ही कई आवश्यक कागजात भी बरामद किया गया है. गौरतलब हो कि साइबर फ्रॉड के मामले में 22 लोगों की पुलिस ने एक लिस्ट बनायी है, जिसमें पांच बदमाशों को 16 जून काे गिरफ्तार किया गया, जबकि 16 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस छापेमारी में साइबर डीएसपी अभिनव परासर अलावा दारोगा मनीष कुमार, मुमताज अहमद, प्रियंका कुमारी एवं पुलिस बल शामिल थे. मास्टरमाइंड है यश राज

अंतराज्जयीय साइबर फ्रॉड गिरोह का मास्टरमाइंड है यश राज, जो अम्बिका नगर का रहने वाला है.वह एक पुलिस कर्मी का पुत्र है. उस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel