Motihari: सिकरहना. नागपंचमी के अवसर पर ढाका एवं ग्रामीण इलाकों से निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस को लेकर सोमवार की शाम प्रशासन द्वारा ढाका नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीओ साकेत कुमार एवं डीएसपी उदय शंकर के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के लोगों ने ढाका नगर क्षेत्र एवं संवेदनशील ग्रामीण इलाकों में फ्लैगमार्च किया.ढाका शहर में फ्लैग मार्च होने के बाद बहलोलपुर,यमुआ, पचपकडी आदि इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च की.लोगों से महावीरी झंडा जुलूस के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई .आपसी सौहार्द एवं शांति पूर्ण तरीके से महावीरी झंडा जुलूस निकालने की बातें कही गई.बताया गया कि सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है.अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं. विधि व्यवस्था एवं शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जुलूस में डीजे बजाने तथा धारदार हथियारों के प्रदर्शन पर पुरी तरह से रोक लगी हैं.फ्लैग मार्च में बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी, सीओ अर्चिता भारती, थाना अध्यक्ष राजरूप राय सहित पुलिस के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है