22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: केविवि में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, 24 जुलाई है पंजीकरण की अंतिम तिथि

केविवि में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं.

Motihari: मोतिहारी. केविवि में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं. संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित यह केंद्रीय विश्वविद्यालय सीयूईटी (यूजी) – 2025 के माध्यम से प्रवेश दे रहा है. जिन विद्यार्थियों ने आवेदन भरते समय एमजीसीयू को चुना है, वे विश्वविद्यालय के आधिकारिक ई-समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.विश्वविद्यालय में वाणिज्य, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विषयों में स्नातक डिग्री की पढ़ाई करवाई जाती है. पत्रकारिता विषय में बीएजेएमसी. की डिग्री प्रदान की जाती है, जबकि कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के अंतर्गत छात्र बीटेक. या एकीकृत बीटेक.-एम.टेक. कार्यक्रम में नामांकन ले सकते हैं. प्रत्येक पाठ्यक्रम में है 33 सीटे, सीयूइटी की मेरिट सूची के आधार पर होगा प्रवेश इस वर्ष एक प्रमुख शैक्षणिक नवाचार के रूप में विश्वविद्यालय ने कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी में पाँच वर्षीय एकीकृत बीटेक.–एमटेक. कार्यक्रम आरंभ किया है. विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पाठ्यक्रम में 33 सीटें निर्धारित हैं. प्रवेश सीयूईटी (यूजी) – 2025 की मेरिट सूची के आधार पर होगा, और काउंसलिंग संबंधित विभागों द्वारा ऑनलाइन या भौतिक रूप से आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को प्रति पाठ्यक्रम ₹500 (सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस) या ₹200 (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी) का शुल्क देकर 24 जुलाई तक पंजीकरण करना अनिवार्य है.प्रवेश प्रक्रिया के बारे में डॉ. कृष्ण के. उपाध्याय, परीक्षा नियंत्रक ने कहाकि विश्वविद्यालय एक पारदर्शी, छात्र-केंद्रित और योग्यता आधारित प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel