22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ : शिवराज

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. ये किसान भारत की आत्मा हैं.

Motihari: मोतिहारी. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. ये किसान भारत की आत्मा हैं. कहा कि इस अभियान के तहत मैं किसानों के घरों और खेतों में जा कर उनसे बात करने निकला हूं. मोदी जी के नेतृत्व में हमारा लक्ष्य है कि देश में कोई भूखा नहीं रहे. वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं में शोध करते हैं. किसान खेतों में मेहनत करते हैं. दोनों का कोई मिलन ही नहीं होता था. हमारी सरकार ने वैज्ञानिकों और किसानों के बीच सामंजस्य स्थापित करने का काम किया है. वह सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी में विकसित कृषि संकल्प अभियान को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा िक वैज्ञानिक किसानों तक पहुंच कर तकनीक की जानकारी देकर उत्पादन को दोगुना-तीगुना करने का काम कर रहे हैं. किसान सशक्त होंगे तभी देश सशक्त होगा. उन्होंने कहा कि आपके सांसद राधा मोहन सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र को जिस तरह से विकसित किया है वह अतुलनीय है. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि अंग्रेजी शासन काल में पिपराकोठी किसानों के शोषण का केंद्र था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में कृषि का तीर्थ स्थल बन कर देश दुनिया में सफलता के नित नए

कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके तहत कृषि मंत्री ने रक्षा मंत्रालय से वित्त पोषित बालिका छात्रावास, पीडीयूसीएचएफ का शिलान्यास किया. जैव सुरक्षा बाड़, इलेक्ट्रॉन निगरानी प्रणाली, खेत तक पहुंचने का मार्ग, आइवीएफ और सौर ऊर्जा प्रणाली के चारों ओर मिट्टी भरने सहित चहारदीवारी, कार्यान्वयन शेड, मार्ग, यार्ड, दाता शेड और आरजीएम की आइवीएफ लैब के लिए विद्युत प्रणाली की आधारशिला रखी. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जलशक्ति मंत्रालय राजभूषण निषाद, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनदंन पासवान, विधायक प्रमोद कुमार उपस्थित रहे व संबोधित किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel