Motihari: मोतिहारी. कृषि विभाग ने बनकटवा प्रखंड के रेगनिया, अरगवा, जोलगांवा, बडैला, भवानीपुर, इनरवा बड़हरवा के ग्राम पंचायत में अवस्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों पर अगले आदेश तक उर्वरक की आपूर्ति पर रोक लगा दिया है. साथ ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं बनकटवा एवं कृषि समन्वयक से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनके वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है. साथ ही बनकटवा एवं सीमावर्ती प्रखंडों में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की जांच हेतु त्रिस्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है.जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही संबंधित खुदरा उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विभाग सरकार के जीरो टॉलरेस नीति के तहत उर्वरक का ससमय एवं निर्धारित मूल्य पर बिक्री के लिए प्रतिबद्ध एवं सजग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है