Motihari: मोतिहारी . चिरैया थाने के गंगापिपरा गांव में तिलक समारोह से लौटते समय आकाश कुमार की गोली मार हत्या के पीछे पैसे के लेनदेन का विवाद था. उसने अपने ही गावं के उत्सव कुमार उर्फ दिव्यांशु को कर्ज में रूपये दिया था. समय पर पैसा वापस नहीं करने के कारण दोनों में विवाद बढ गया. इस कारण दिव्यांशू ने आकाश की हत्या की योजना बनायी. तय योजना के अनुसार उसने तीन जून की रात गंगापिपर गांव में आयोजित एक तिलक समारोह से लौटते समय आकाश की गोली मार हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसी जगह कट्टा फेंक फरार हो गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस की बढती दबिस के कारण आरोपी दिव्यांशु ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्म समर्पण किया. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ एक खोखा बरामद हुआ. पूछताछ में उसने पैसे की लेनदेन के विवाद में आकाश की हत्या करने की बात स्वीकारी है. साथ ही घटना में शामिल बदमाशों के नाम का खुलासा भी किया है. उसके आधार पर पुलिस फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी में चिरैया थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है