मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार के बीच ट्रेन संख्या 15567 अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन 29 जुलाई को आरंभ होगा. मंगलवार को यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से यात्रियों की पहली खेप लेकर आनंद विहार को रवाना होगी. इस पहले चक्र के परिचालन के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस के सभी सीट की बुकिंग हो चुकी है. आनंद बिहार के लिए ट्रेन में सीट एक भी सीट खाली नहीं है. यहां तक कि आरएसी की कौन कहे, ट्रेन में सफर के लिए वेटिंग तक लोगों ने टिकट कटा रखा है. रेलवे के रिपोर्ट के अनुसार 29 जुलाई के लिए ट्रेन टिकट की वेटिंग 55 है. ट्रेन में अगले 12 अगस्त तक कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. 15 अगस्त के बाद भी कंफर्म टिकट मिलेगा. वही 1 अगस्त को वेटिंग 49, 5 अगस्त को वेटिंग 23 और 12 अगस्त को आरएसी 78 की बुकिंग हो चुकी है.
22 घंटे में पूरी करेगी यात्रा
बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार को चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस सभी 22 कोच आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन में पुश-पुल तकनिक है. इसके आगे और पीछ़े दोनों तरफ इंजन लगे है. अन्य ट्रेन की तुलना में इसकी गति अधिक है. पूरा ट्रेन गैर-वातानुकूलित है. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस करीब 22 घंटा में दूरी तय कर आनंद विहार पहुंचेगी.
सप्ताह में दो फेरे लगायेगी ट्रेन
बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से आनंद विहार के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन होगा. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से यह ट्रेन नंबर 15567 प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 8 बजे रवाना होगी और अगले दिन 6.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वही आनंद विहार से ट्रेन नंबर 15568 अमृत भारत बुधवार व शनिवार को दोपहर 2 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 10.40 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है