21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: आशा, रसोइया, जीविका कैडर आंगनबाड़ी सफाईकर्मी को मिले सम्मानजनक वेतनमान

रसोइया,आशा ,आंगनबाड़ी, जीविका कैडर, रात्रि प्रहरी/सफाई कर्मी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और सम्मानजनक मानदेय देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

Motihari: मोतिहारी. रसोइया,आशा ,आंगनबाड़ी, जीविका कैडर, रात्रि प्रहरी/सफाई कर्मी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और सम्मानजनक मानदेय देने की मांग को लेकर मंगलवार को समाहरणालय द्वार पर भाकपा माले के श्रमिक संगठन ऐक्टू जिला से संबद्ध संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया व नेताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ गोप गुट संबद्ध ऐक्टू एवं बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ ऐक्टू के संयुक्त बैनर तले सैकड़ों स्कीम वर्कर जुटे और सरकार से न्यूनतम 41 हजार रुपये मासिक मानदेय, पेंशन, बीमा, प्रोन्नति व सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग की. जिला प्रशासन अविलंब रात्रि प्रहरी का मानदेय भुगतान करने की मांग की.बिहार राज्य आशा कार्यकर्त्ता संघ गोपगुट संबद्ध ऐक्टू की जिलाध्यक्ष सबिता देवी, और बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की जिलाध्यक्ष कुमांति देवी ने केंद्र सरकार से मांग की कि सभी स्कीम वर्कर्स को सम्मानजनक वेतन व सरकारीकर्मी का दर्जा देने की घोषणा की जाए. प्रदर्शन को भाकपा माले जिला सचिव प्रभुदेव यादव ,राघव साह, राजेश कुमार ने संबोधित किया.प्रदर्शन में छविलाल महतो, मो ,शबनम खातुनइस्राफील शंभुशरण,बिगन राम ,मालती देवी, रेखा देवी , गायत्री देवी,किसनावती देवी, हरे राम महतो प्रहलाद शर्मा रुक्मिणी बाला आदि शामिल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel