Motihari: पहाड़पुर. सरकार ने पशुपालन व मत्स्य पालन को भी कृषि का दर्जा दिया है. इसे बढ़ावा देने के लिए किसानों को केसीसी ऋण योजना की सुविधा दी जा रही है. उक्त बातें नौवाडीह पंचायत अंतर्गत इंग्लिश गांव में दलित व महादलित परिवारों के पशु पालकों के बीच चारा, पशु का दाना, ड्राम आदि सामग्री वितरण के अवसर पर भाजपा विधायक सुनील मणि तिवारी ने कही. विधायक ने पशु आधारित समन्वित कृषि प्रणाली के तहत अनुसूचित जाति उप परियोजना अंतर्गत लाभुकों के बीच पशु चारा ड्रम, मिल्क केन, हल्दी आदी का वितरण किया. साथ ही पशुओं को खिलाने के लिए चारा डेयरी में दुध पहुंचाने के लिए मिल्क केन अनाज रखने के लिए ड्राम और खेती व खाद्य के लिए हल्दी दिया गया. विधायक ने कहा कि सरकार पशुपालकों को केसीसी ऋण 50 हजार न्यूनतम तथा युनिट के मुताबिक देने के लिए चरणबद्ध है. सरकार यह सुविधा दुधारू पशु हल योग्य पशु बकरी, सुअर, मुर्गी व अन्य पशु पक्षियों के पालन के लिए दे रही है. मौके पर सुरेन्द्र सिंह, ईश्वर चंद्र सिंह, राजीव कुमार शुक्ला, प्रवीण कुमार, अवधेश यादव, हरेन्द्र प्रसाद राय, संतोष सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है