28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: केविके के कार्यशाला में तैयार की गयी वार्षिक कार्य योजना

कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में पटना जोन के 21 कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यशाला का आयोजन किया गया.

Motihari: पीपराकोठी. कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में पटना जोन के 21 कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय कार्यशाला में सभी कृषि विज्ञान केंद्र के वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए कार्य योजना तैयार कर चर्चा की गई. कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी के हेड डा अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आईसीएआर कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान पटना जोन चार के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए वार्षिक कार्य योजना पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसके पूरे कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीआरआईडीए हैदराबाद के निदेशक डा वीके सिंह, अटारी पटना के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार व एक्सीलेंस डीआरपीसीएयू पूसा के निदेशक डा मयंक राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंट कर किया गया. कार्यशाला में सभी 21 केविके के कार्य योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया गया. सीआरआईडीए हैदराबाद के निदेशक डा. वीके सिंह ने ओएफटी को राष्ट्रीय और राज्य प्राथमिकताओं के साथ संरेखित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. विशेष रूप से उपज बढ़ाने और जलवायु तनाव के लिए उपयुक्त प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर ध्यान केंद्रित किया. कार्यशाला में प्रमुख परिचालन क्षेत्रों जैसे ऑन फार्म टेस्टिंग, कृषि विषयों में फ्रंटलाइन प्रदर्शन, राजस्व सृजन के लिए रणनीति, लाइन विभागों के साथ अभिशरण और संसाधन जुटाने पर ध्यान केंद्रित किया गया. लक्षित कार्ययोजनाओं के निर्माण का उदेश्य उत्पादकता और किसानों की आय में सुधार के लिए विस्तार रणनीतियों को परिष्कृत करना और जलवायु लचीले और क्षेत्र विशिष्ट प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करना है. कार्यशाला अध्यक्षता अटारी पटना के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार व संचालन केविके डा. अरविंद कुमार सिंह ने किया। कार्यशाला में मुख्यरूप से प्रधान वैज्ञानिक सीआरआईडीए हैदराबाद डा. पंकज कुमार, प्रधान वैज्ञानिक अटारी पटना के डा डीपी सिंह, डा. मोनोबरुल्लाह, डा अमरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, गायत्री कुमारी, गौरव कुमार सहित वरिष्ठ वैज्ञानिकों और प्रमुखों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel