22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बाढ़ सुरक्षा को ले छह स्थलों पर हुआ कटावरोधी कार्य

बाढ़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग आवश्यक कार्रवाई में जुटा हुआ है.

Motihari:मोतिहारी. बाढ़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग आवश्यक कार्रवाई में जुटा हुआ है. जिले में बाढ़ सुरक्षा के तहत कई महत्त्वपूर्ण स्थलों पर कटावरोधी कार्य तीव्र गति से कराए गए हैं. विभाग की तकनीकी टीम पूरी सजगता और गंभीरता के साथ काम में जुटी है ताकि बाढ़ के दौरान संभावित आपदाओं से जनजीवन और कृषि क्षेत्र को सुरक्षित रखा जा सके.छह स्थलों पर कटाव रोधी कार्य किये गये हैं. चंपारण तटबंध के 103.00 किलोमीटर के निकट पुछरिया गांव के सामने सोल कटिंग का कार्य कराया गया है. साथ ही चंपारण तटबंध के सामने पुछरिया गांव की सुरक्षा के लिए बोल्डर से कटाव निरोधक कार्य कराया जा रहा है.वहीं बूढ़ी गंडक नदी के दायें तटबंध के 14 से 15 किलोमीटर के बीच नदी भाग में बसवरिया टोला, मधुबनी घाट स्थित गिरी टोला गांव और बेलबतिया गांव में भी कटाव नियंत्रण के लिए आवश्यक संरचनात्मक उपाय अपनाए गए हैं. इन स्थानों पर जलधारा की दिशा और दबाव को देखते हुए वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है ताकि बाढ़ के दौरान गांवों की आबादी और खेतिहर भूमि को कोई क्षति न पहुंचे. इसी तरह से करहान गांव के वार्ड संख्या–9 में पूर्व में किए गए कटावरोधी कार्यों का पुनर्स्थापन किया गया है. इसके अंतर्गत पोरक्यूपाइन लेयिंग, पुराने कार्यों के ऊपर स्क्रीन निर्माण और पीछे बनी गड्ढों की भराई जैसे कार्य शामिल हैं, जिससे संरचना को अधिक टिकाऊ और प्रभावी बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel