छौड़ादानो . बदलो बिहार-बदलो सरकार अभियान के तहत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दरपा गांव में भाकपा-माले के अंचल कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता उपेंद्र सहनी ने की. बैठक में आगामी 24 जून को बेला गांव में होने वाले पार्टी के 12 वें अंचल सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान पार्टी के जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 24 जून को अंचल स्तरीय सम्मेलन में शामिल होकर चट्टानी एकता का परिचय देने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी संगठन में नई गति आएगी. वहीं गरीब जनता के जीवन के संघर्षों को नयी ऊर्जा मिलेगी. गांव-गांव में आंदोलन चलाएंगे. हम संविधान, लोकतंत्र और बिहार को बचाने की लड़ाई में अगली पंक्ति में रहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में बड़ी संख्या में नौजवानों और महिलाओं को शामिल करेंगे. मौके पर राजकुमार शर्मा, अकबर मियां, रामबाबू राम, सरपंच मनोज कुमार सिंह, हरेश पासवान, मुनीराम, रामभरोस पासवान, शेख असहाब, अतिउलाह मियां, अमरेश कुमार, रघुबीर राम, इंदु देवी, सिंधु देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है