Motihari : मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले में बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न हो, इसको ले दूसरे उपकेंद्र से लोड घटाने को ले तीन नये उपकेंद्रों की स्वीकृति मिली है. इसमें कल्याणपुर के दिलावरपुर, हरसिद्धि के गायघाट व आदापुर के कटगेनवा नये विद्युत उपकेंद्र की स्थापना होगी. अधीक्षण अभियंता ने गौतम गोविंदा ने बताया कि एक उपकेंद्र के निर्माण पर आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे, यानि तीन उपकेंद्र के निर्माण पर 24 करोड़ खर्च होंगे. इन उपकेंद्र के बन जाने के बाद बगल के उपकेंद्र पर लोड क्षमता घटेगी और संबंधित इलाके के लोगों को पर्याप्त बिजली मिलेगी. निर्माण के लिए विभागीय प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है.
गर्मी बढ़ने के साथ बिजली खपत पहुंची 336.5 मेगावाट
पिछले सप्ताह हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम में अचानक बदलाव आया है. सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है. इधर मौसम बदलाव के साथ पिछले चार दिनाें में बिजली की खपत 270 से बढ़कर 336.5 मेगावाट हो गयी है. सर्वाधिक खपत मोतिहारी में 99 और रक्सौल में 86 मेगावाट हो रही है, जबकि पश्चिम चंपारण जिले में कुल खपत 172 मेगावाट है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं को अनवरत बिजली मिले, इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. जगह-जगह पेड़ की डालियों को काटा गया है. इस बीच टोका फंसाकर बिजली जलाने वालों के खिलाफ भी अभियान शुरू किया गया है. ट्रांसफॉर्मर की लोड क्षमता के साथ घरों के लोड क्षमता की भी जांच की जाएगी. शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश एसी मशीन चलाने वाले टोका संस्कृति का सहारा ले रहे है या मीटर बाइपास कर एसी चला रहे है. जिसके खिलाफ सघन अभियान चलाया जायेगा. इसको ले टीम गठित किया गया है.बिजली खपत ग्रीडवार
अरेराज ग्रिड-32 मेगावाटमोतिहारी ग्रिड-99 मेगावाटढाका ग्रिड-52 मेगावाटपकड़ीदयाल-8.5 मेगावाटरक्सौल-86 मेगावाटचकिया- 39 मेगावाट इन नंबरों पर करे शिकायतमोतिहारी-9264456405रक्सौल-9264456406चकिया-6287742614ढाका-7763815454क्या कहते हैं अधिकारी
उपभोक्ताओं को बिजली मिलने में कठिनाई न हो, इसके लिए विभाग ने उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में सूचना मिलने पर बिजली गड़बड़ी दूर करेगी. सामान्य उपभोक्ताओं के साथ एसी चलाने वाले उपभोक्ताओं के मीटर की जांच होगी. चोरी पकड़े जाने के बाद गठित टीम नियमानुसार कार्रवाई करेगी.गौतम गोविंदा, अधीक्षण अभियंता, मोतिहारी अंचल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है