Motihari : चकिया. आशा कार्यकर्ता महासंघ गोप गुट के आह्वान पर गुरुवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया. प्रखंड अध्यक्ष ललिता शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही आशा कर्मियों ने बताया कि पिछले छह माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है जिसके कारण उनके सामने विकट स्थिति आ खड़ी हुई है.हम भुखमरी के कगार पर हैं.प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि बीते वर्ष 2023 में सरकार से वार्ता के क्रम में प्रति माह 25 सौ रूपया मानदेय देने का समझौता हुआ था.जिसे आज तक लागू नहीं किया गया.सरकार की वादाखिलाफी से आशा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है . सरकार अविलंब पूर्व के बकाया का भुगतान करे . इसके साथ ही मानदेय के रूप में प्रत्येक आशा कार्यकर्ताओं को इक्कीस हजार रुपए दे. प्रदर्शन कार्यक्रम को आभा देवी सुनीता कुमारी, सोनी कुमारी, हेमा देवी, प्रमिला देवी, सुगांधी सिंह, सुमित्रा देवी, गोल्डी देवी, रिंकी पांडेय ,बेबी देवी ,संगीता देवी व अन्य ने भी संबोधित किया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है