Motihari: बंजरिया. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवनों में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. यह कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस की निगरानी में हो रहा है. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को प्रखंड के सिसवा पूर्वी, फुलवार उत्तरी व अन्य पंचायतों में पहुंच लगे शिविर का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायत भवनों में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. जिसको आंगनबाड़ी सेविका, आशा कर्मी, शिक्षक और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है कि वे लोगों को अपने नजदीकी सीएससी केंद्र या पंचायत भवन ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं. मोबाइल एप के माध्यम से भी कार्ड बनवाने को कहा गया है. बीडीओ ने सिसवा पूर्वी, फुलवार उत्तरी सहित अन्य पंचायतों में शिविर का निरीक्षण किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन, सिसवा पूर्वी मुखिया तान्या प्रवीण, फ़ैजूर रहमान मुन्ना, पंचायत सचिव रमेश राम, कार्यपालक सहायक रौनिश प्रवीण सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है