Motihari: घोड़ासहन. स्थानीय जेएलएनएम कॉलेज के सभागार में बुधवार को क्षत्रिय समाज द्वारा राष्ट्रनायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह तेजोत्सव के रूप में मनाया गया. इस दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश सिंह काका व संचालन धर्मेन्द्र विद्रोही द्वारा किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ढाका विधायक पवन जयसवाल, कॉलेज के प्राचार्य पंकज राय, धर्मेन्द्र विद्रोही, चंद्रभान सिंह, चुन्नू सिंह, डॉ नूतन सिंह आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान प्रतिभा समान को लेकर विधायक पवन जायसवाल ने मैट्रिक व इंटर में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्र छात्राओं को मोमेंटो व मेडल तथा उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. विधायक श्री जायसवाल ने बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान, देशभक्ति को याद करते हुए उन्हें अपने जीवन में अपनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए बाबू कुंवर सिंह का शौर्य व बलिदान प्रेरणा का स्रोत है. कहा कि हमें वीर कुंवर सिंह की देशभक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए. वहीं प्रचार्य पंकज कुमार राय ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह केवल क्षत्रिय समाज के नेता नही बल्कि वे वास्तविक राष्ट्रनायक थे. इधर छपरा से आये शिक्षक सह एमएलसी प्रत्याशी समरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए क्षत्रिय समाज का दायित्व है. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि भोला यादव, धीरेन्द्र सिंह, ललन सिंह, विंदेश्वर सिंह, राजेश सिंह, सरोज जयसवाल, बृजमोहन ठाकुर, भोला बैठा, प्रेमचन्द्र प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, धर्मेन्द्र सिंह, अमित सिंह, नागमणी सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है