Motihari: पताही . प्रखंड के बेतवना पंचायत में हुये मुखिया पद पर उप चुनाव के शुक्रवार को हुये मतगणना में बच्चू पंडित ने जीत दर्ज किया है. बच्चू पंडित ने अपने निकटतम प्रत्याशी संतोष कुमार गुप्ता को 1374 मतों से हराया. बच्चु पंडित को 2340 मत , संतोष कुमार गुप्ता को 966 मत ,राजकुमार गुप्ता को 114 मत मिला. . वही पताही पूर्वी पंचायत में वार्ड सदस्य के पद पर हुये चुनाव में प्रमोद राम ने जीत दर्ज किया . प्रमोद राम को 303 मत एवं रामजन्म राम को 153 मत मिला. विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सम्राट जीत ने प्रमाण पत्र दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है