Motihari:मोतिहारी . मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को ध्यान में रखते हुए जिले के अधिकारियों व कर्मियों के तबादले पर रोक लगा दी गयी है. मुख्य सचिव के पत्र के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने यह फैसला लिया है. बताया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में जिला से संबंधित जो भी पदाधिकारी एवं कर्मी संलग्न है उनकी शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उनके स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. वर्तमान विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ की प्रत्यक्ष भूमिका निर्धारित है. इसके अलावा बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ के रूप में शिक्षक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, कचहरी सचिव, पंचायत सचिव, टोला सेवक आदि को लगाया गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में गहन पुनरीक्षण अभियान को गति दी जा रही है. निर्धारित समय सारणी के अनुसार,पुनरीक्षण कार्यक्रम हो,इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है और उसका अनुपालन सख्ती से कराने को कहा गया है. सबों की पूरी जिम्मेवारी तय कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है