22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों के साथ बीइओ ने की बैठक

प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों एवं निजी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों एवं संचालकों की बैठक बीईओ शत्रुघ्न प्रसाद की अध्यक्षता में की गयी.

घोड़ासहन. प्रखंड के बीआरसी सभागार में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों एवं निजी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों एवं संचालकों की बैठक बीईओ शत्रुघ्न प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को वार्षिक मूल्यांकन एवं परीक्षा परिणाम 29 मार्च को विद्यालयों में अभिभावक गोष्ठी कर बच्चों को प्रगति पत्र वितरण करने,नए सत्र में नामांकन तथा सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों का वेतन निर्धारण हेतु प्रपत्र,सेवा पुस्तिका उपलब्ध कराने संबंधी सभी बिंदुओं पर बारीकी से चर्चा करते आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. वहीं दूसरी ओर सभी निजी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों एवं संचालकों को बीईओ ने निर्देशित करते कहा कि किसी भी हाल में बच्चों के परिवहन हेतु ऑटो या रिक्शा का प्रयोग नहीं करें.आरटीई के अनुसार 25 प्रतिशत कोटे के तहत नामांकन सुनिश्चित करने,बिना निबंधन वाले विद्यालयों को निबंधन कराने का हिदायत दिया गया.बैठक में मुख्य रूप से सुनील यादव,राजमंगल यादव, नरूल होदा,सचिन कुमार सिंह,संजय कुमार,विनोद कुमार पंडित,सुरेश कुमार,राजीव कुमार श्रीवास्तव,बिनोद कुमार सिंह,कुमारी अनीता सिंह,जालंधर पटेल,अभय कुमार राम,बृजेश राम,संगीता कुमारी,राजकिशोर सिंह,राजेश कुमार सिंह,समेत सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel