Motihari: रक्सौल. स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सीआरसी संचालकों एवं समन्वयकों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुशवाहा ने की. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ श्री कुशवाहा ने सरकार के निर्देशानुसार सम्बंधित विभाग द्वारा प्रायोजित विभिन्न शैक्षणिक क्रियाकलापों को विद्यालय स्तर पर सफल करने का निर्देश दिया. इसके तहत अधिकाधिक बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु फॉर्म भरवाने, निपुण बिहार कार्यक्रम को क्रियान्वित करने, मशाल-टू के आयोजन को सफल बनाने का भी निर्देश श्री कुशवाहा के द्वारा दिया गया. वही उन्होंने यू-डायस पर प्रोग्रेशन कार्य एवं ई-शिक्षा कोष पर नए नामांकित बच्चों की प्रविष्टि पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को शीघ्रतापूर्ण समाप्त कर प्रमाणपत्र अपलोड करने को कहा गया. इस दौरान आयोजित बैठक में प्रधानाध्यापकों के द्वारा अपने-अपने विधालय के विभिन्न समस्याओं को बीईओ को अवगत कराया गया. इस दौरान बीआरसी कार्यालय द्वारा मांगे गए सभी प्रकार के लंबित प्रतिवेदन, उपयोगिता एवं अन्यान्य सूचनाओं को वांछित प्रपत्र में भरकर जमा कराया गया. मौके पर पीएम पोषण योजना प्रखंड साधन सेवी योगेश प्रसाद, बीआरपी विभूति भूषण चौबे, लिपिक मनोज कुमार, निशांत कुमार, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, गोपाल प्रसाद, राजेश कुमार, वेदप्रकाश सहित सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है