Motihari:चकिया.थाना क्षेत्र के बलोचक में बुधवार को आपसी विवाद में भुजा दुकानदार अर्जुन साह की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी, जबकि मृतक का भाई बृजमोहन साह घायल हो गया. घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की बताई जाती है. मिली जानकारी के अनुसार भुजा दुकानदार अर्जुन साह (40) पिता स्व. जीतलाल साह बलोचक चौक पर अपनी दुकान चला रहा था. इसी दौरान आरोपी उसके दुकान पर पहुंचा, जहां आरोपी प्रभु साह ने अर्जुन साह के उपर बांस से हमला कर दिया. वहीं प्रभु साह के पुत्र बिट्टू साह ने अर्जुन साह पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में बुरी तरह घायल अर्जुन साह को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में टेंपो से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रभु साह पिता स्व नागा साह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. पुलिस हमले के आरोपी बिट्टू साह, उसकी मां धर्मशीला देवी व चाचा संतु साह की तलाश कर रही है. मृतक अर्जुन साह बलोचक वार्ड नंबर एक का निवासी है. घटना में शामिल सभी आरोपी भी वहीं के निवासी बताए जाते हैं. मृतक अर्जुन साह चार बच्चों का पिता बताया जाता है.घटना के बाद मृतक अर्जुन साह की पत्नी रागिनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है