Bihar Crime: बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत मठलोहियार गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. खेत की जुताई के दौरान 12 वर्षीय नाबालिग मन्नू कुमार की रोटावेटर की चपेट में आने से मौत हो गई. उसका शव कई टुकड़ों में बंट गया और चालक ने उसे बोरे में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया.
मन्नू गांव के ही दुखी राम के ट्रैक्टर पर सहायक के रूप में खेत जोतने गया था. लेकिन जब दोपहर एक बजे तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो गए. मन्नू के पिता और अन्य परिजन दुखी राम के घर पहुंचे तो वह भी वहां से गायब मिला. इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने मिलकर उसकी तलाश शुरू की.
खून से सनी मिट्टी दिखी तो बढ़ा संदेह
खोजबीन के दौरान जब ग्रामीण उस खेत में पहुंचे जहां ट्रैक्टर से जुताई हो रही थी, तो उन्हें वहां खून से सनी मिट्टी दिखी. संदेह बढ़ा तो आसपास की झाड़ियों में खोजबीन की गई, जहां एक बोरे में मन्नू के शव के टुकड़े मिले. यह दृश्य देखकर लोग स्तब्ध रह गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने क्या कहा?
हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मन्नू ट्रैक्टर से असंतुलित होकर गिर गया था और रोटावेटर में फंसकर उसकी मौत हो गई. ड्राइवर ने घबराकर शव को इकट्ठा कर बोरे में भर दिया और साक्ष्य छिपाने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया.
पूरे गांव में पसरा मातम
पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है. मामले में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मन्नू की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, जबकि परिजन सदमे में हैं. ग्रामीणों ने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है.
Also Read: पवन सिंह के बाद एक और भोजपुरी स्टार लड़ेगा विधानसभा चुनाव, बिहार की इस सीट से ठोकी दावेदारी