Bihar News: बिहार के मोतिहारी स्थित चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. जहां विवाह समारोह के दौरान दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ने पर लड़की पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया. वहीं पूरी बरात को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया, जिसके कारण पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मिली जानकारी के अनुसार जितना थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तिवारी टोला शादी के लिए रविवार की रात बरात मोहद्दीपुर गांव आई थी.
लड़की पक्ष ने शादी से किया इंकार
शादी का माहौल हंसी-खुशी और धूमधाम से चल रहा था. जयमाला का रस्म पूरा करने के बाद दूल्हा पक्ष के लोगों ने कन्या निरीक्षण की रस्म अदायगी भी कर ली. लेकिन जैसे ही सिंदूरदान की बारी आई. दूल्हे राहुल को अचानक मिर्गी जैसा दौरा पड़ गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. यह देख लड़की पक्ष के लोग नाराज हो गए तथा शादी से इंकार कर दिया. उनका कहना था कि वे अपनी बेटी की शादी एक बीमार लड़के से नहीं करेंगे. इसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पूरी बरात को बंधक बना लिया और शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग करने लगे.
मुखिया ने कराया सुलह समझौता
रात भर दोनों पक्षों में समझौते की कोशिशें चलती रही. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. सोमवार की सुबह यह खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. स्थानीय मुखिया मनोज कुमार यादव ने दोनों पक्षों में सुलह करा मामले को रफा दफा कर दिया है. इधर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच की जा रही है. मामले को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं.
Also Read: Patna News: पटना से चार अधिक फ्लाइटें भरेंगी उड़ान, देवघर की सेवा बंद, नया शिड्यूल जारी